4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खुदरा महंगाई के जुलाई के आंकड़े आ गए हैं। पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 5.59% रही। यह पिछले तीन महीने का इसका सबसे निचला स्तर है। इस तरह यह दोबारा रिजर्व बैंक के कंफर्ट जोन में आ गई है। RBI ने इसके लिए 4% से 2% नीचे और इतने ही ऊपर का दायरा तय किया है। इससे पहले यह लगातार दो महीने 6% से ऊपर रही थी।
पिछले महीने खुदरा महंगाई में सालाना और मासिक, दोनों आधार पर कमी आई है। महीने भर पहले यानी जून में खुदरा महंगाई 6.26% रही थी। इस हिसाब से जुलाई में महंगाई उससे 0.74% कम रही है। अगर साल भर पहले की बात करें, तो जुलाई 2020 में खुदरा महंगाई 6.73% रही थी। इसी साल मई में महंगाई दर 6 महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर थी।
Advertisement
जारी…
खबरें और भी हैं…