एस टी एफ की लखनऊ टीम को आज शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। नवंबर 2021 में आयोजित हुई U.P. टी ई टी परीक्ष का पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों में से एक को आज एस टी एफ की टीम ने गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे से पकड़ लिया है। एस टी एफ की टीम को उसके पास से कई अहम् दस्तावेज़ भी प्राप्त हुए हैं। आरोपी पेपर लीक मामले में वांछित था और पिछले काफी समय से फ़रार चल रहा था। एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक 28 नवंबर 2021 को टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका पर्चा लीक हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था।
मुखबिर की सुचना के आधार पर एस टी एफ की टीम ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक चौराहे से आरोपी हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा को गिरफ्तार किया है। वह झांसी के मऊरानीपुर स्थित बुखारा का रहने वाला है। निक्की शर्मा पर आरोप है की उसने मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था।उसके खिलाफ गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया गया था।