उत्तराखंड पुलिस और एसओजी की संयुक्त छापेमारी में कनौरी क्षेत्र के छोई मार्ग में मौजूद एक गोदाम में नकली सीमेंट फैक्ट्री पकड़ी गयी। फैक्ट्री में अल्ट्राटेक ब्रांड का नकली सीमेंट बनाया जा रहा था। टीम ने मौके से नकली सीमेंट से भरे हुए 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे बरामद किये हैं। फैक्ट्री में काम करते हुए 6 लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ चालू है।
मौका ऐ वारदात पर मौजूद एस एस पी मंजुनाथ टी सी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि गोदाम में नकली सीमेंट बनाने का काम चल रहा है इस पर यहाँ छापा मारा गया और मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 कट्टे खाली बरामद किये गए हैं। 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। एस एस पी ने आगे बताया की अभी तक की जांच में ये बात सामने आयी है कि जिस गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चल रही थी यह गोदाम कनौरी निवासी अकबरी बेगम का है जिसे उन्होंने दो महीने पहले गदरपुर के गांव नारायणपुर निवासी अरविंद को किराये पर दिया था। उन्होंने यह भी बताया की इस बात की जांच चल रही है कि अल्ट्राटेक कंपनी के खाली कट्टे कहाँ से आए।