इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल की अतिथि विशेष उपस्थिति रही। प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी की बाल्यावस्था से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफ़र को दर्शाया गया है। कार्यक्रम में दुनेठा मंडल क्षेत्र के बच्चों, युवाओं एवं विद्यार्थीओ की भारी मात्रा में उपस्थिति रही थी। अपने उद्घाटित संबोधन में दमन दिव के सांसद ने कहा की मुजे ख़ुशी हो रही है की आज हम सबके प्रेरणा स्रोत नरेन्द्र भाई की जीवनी पर आधारित इस प्रदर्शनी का अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ। पूरी प्रदर्शनी देखकर मुजे भी पहली बार मोदी के विषय में बहुत सी नयी जानकारी जानने को मिली। प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने कहा की में दुनेठा मंडल अध्यक्ष कल्पेश भाई को बधाई देना चाहूँगा की उनके द्वारा बहुत कम समय में इतना सुव्यवस्थित आयोजन किया गया।भाजपा देश भर में सेवा सप्ताह के माध्यम से कई समाज उपयोगी कार्य कर रहा है। इस प्रकार की प्रदर्शनी से युवाओ को एवं विद्यार्थीओ को प्रेरणा मिलेगी। आज यहाँ बहुत बड़ी संख्या में यहा छोटे बच्चे आये है इनका प्रदर्शनी को लेकर उत्साह देखने लायक़ है। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थित महानुभावों में दमन ज़िला पंचायत के अध्यक्ष नवीन पटेल, ज़िला पंचायत सदस्य फाल्गुनी बेन पटेल, रूक्षमणि बेन भानुसाली, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हरीश पटेल, महामंत्री भरत पटेल, बी एम माछी, प्रकाश टंडेल वग़ैरह उपस्थित रहे थे।
previous post