मदरसा सर्वे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आज अखिलेश यादव ने कहा की वो मदरसों के सर्वे के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि वर्तमान की प्रदेश सरकार पुरे प्रदेश को सिर्फ हिंदू-मुसलमान में उलझाना चाहती है। आगे वह पूछते हैं की क्या सरकार बताएगी कि एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था मदरसा के सर्वे से आएगी? आजम खान के विषय में बात करते हुए अखिलेश यादव का कहना है कि आजम खान पर जुल्म की इन्तहा हो रही है। यह सरकार जानबूझ कर आजम खान को निशाने पर ले रही है। उन पर मुकदमा दायर किया गया और यूनिवर्सिटी की दीवार तक तोड़ दी गयी है।
दूसरी तरफ इस विषय पर बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि मदरसों के सर्वे पर विपक्ष के लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। उनको मुस्लिम बच्चों के भविष्य से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा मदरसों का सर्वे मदरसों के आधुनिकरण के लिए कराया जा रहा है जांच में जहाँ कुछ कमिया मिलेंगी वो सामने आ जाएंगी और उन्हें सुधारा जाएगा। जिनके पास मदरसों को चलाने का लाइसेंस नहीं है वो कैसे मदरसे चला सकते है। ये बात जिन लोगो को समझ में आ गई वो विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन विपक्ष के कुछ लोग सिर्फ अपने राजनितिक हित साधने के लिए उलटे सीधे बयानबाज़ी कर रहे हैं।