मेरठ के परतापुर के इकला गांव निवासी किसान देवेंद्रर रविवार से अपने घर से गायब थे। रविवार को जब वो अपने घर से निकला थे तो कुछ देर में लौट कर आने को बोल गया था, लेकिन फिर वो घर वापस नहीं लौटा। काफी देर के बाद भी जब वो घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीँ दूसरी तरफ किसान की बहन ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए सोमवार को थाने में तहरीर दी और परिवार के ही कुछ लोगों पर शक जाहिर किया। किसान की बहन विमला का कहना है की उसकी और देवेंद्र की रविवार रात दो बजे तक फोन पर बात हुई उसके बाद उसका फ़ोन स्विच ऑफ़ हो गया जब सोमवार को भी उसका फ़ोन स्विच ऑफ़ रहा तब उसने मेरठ आकर परतापुर थाने में अपने भतीजे मोहित पर अपने भाई की हत्या का शक जताते हुए देवेंद्र की गुमशुदगी की तहरीर दी थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी ही हुई थी कि इसी दौरान मंगलवार की सुबह देवेंद्र का खून से लथपथ शव छज्जूपुर गांव के जंगल में बरामद हो गया। देवेंद्र का गला रेता हुआ था और सीने में भी चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी भतीजे मोहित को गिरफ्तार कर लिया।