प्रयागराज, 19 सितंबर, 2022
बाघम्बरी मठ से एक और चौंकाने वाली खबर आई है। अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के बाघंबरी मठ स्थित कमरे से सोने व चांदी की ईंटें भी मिली हैं। इसे देखकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी दंग रह गए। वहीं इसको लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं। महंत के कमरे में जिस स्थान पर गहने मिले, वहीं पर सोने व चांदी की ईटें भी रखी हुई थीं। इनमें सोने की दो और चांदी की 17 ईंटें हैं। माना जा रहा है कि इनकी कीमत लाखों में है। सीबीआई टीम ने ईटों को भी मठ प्रबंधन को दे दिया है। यह कार्रवाई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने की गई है। वहीं, मठ प्रबंधन इस बात से मुकरता रहा। उसका कहना है कि उन्हें ईंटों के विषय में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा महंत के कमरे से मिली दो राइफलों को लेकर जांच की जा रही है। ध्यान दें कि महंत के कमरे का ताला खुलने पर कमरे से नकदी, जेवर और अन्य सामान के साथ ही दो राइफल और 13 कारतूस भी मिले थे।
next post