जब से भारत में कोरोना ने दस्तक दी है , सरकार ने लॉक डाउन का फैसला लिया और लॉक डाउन के वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते थे ऐसे में जहाँ कुछ मजदुर परेशान होकर, एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए जहाँ पैदल जाना ठीक समझा तो वही कुछ लोगो ने साइकिल का सहारा लिया। माना जा रहा है की लॉक डाउन के वजह से गाड़ियों से जो प्रदूषण हो रहा था वो ख़त्म हो गया था, और लोग साइकिल का इस्तेमाल करने लगे थे लेकिन जैसे ही धीरे-धीरे सबकुछ खुलने लग गया लोग फिर से उसी रफ़्तार में आते दिख रहे है।
जालंधर में एक जश्न नाम के बच्चे ने साइकिल पर सवार होकर एक कविता लिखी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो बड़ो को सबक दे रहा है की ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाए और पर्यावरण को शुद्ध रखे। क्युकी पूरी दुनिया एक महामारी से जूझ रही है तो ऐसे में बच्चे भी अलग अलग तरिके से लोगो तक सन्देश पहुंचा रहे जो काबिले तारीफ़ है।