कांग्रेस की नेता और दिल्ली के विधान सभा चुनाव में चांदनी चौक से सीट के लिए लड़ी अलका लांबा हर वक़्त अपने ट्वीट्स से चर्चा में रहती है ,कांग्रेस की ये नेता अपने बुलुंद इरादों से लोगो में जानी जाती ,हालांकि पहले ये नेता आम आदमी पार्टी में थी लेकिन फिर ये कांग्रेस के साथ जुड़ गयी ।
वैसे तो अलका लांबा के राजनितिक मुद्दों पर किये हुए ट्वीट पर वो हमेशा चर्चा का विषय बानी रहती है,और इस बार भी ऐसा ही हुआ ,इस बार वो मध्यप्रदेश के रीवा जिले से भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला के ऊपर भड़की है।
दरसल भाजपा के विधायक राजेंद्र शुक्ला ने फिल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट करके कहा की, रीवा/सतना मध्य प्रदेश निवासी काफी दिनों से मुंबई में फंसे हुए और वो अभी तक वापस नहीं पहुँच पाए पाए है। कृपया इनको वापस लाने में हमारी मदद करे ,इस ट्वीट पर अलका लम्बा भड़की और उन्होंने इसको रीट्वीट करते हुए कहा की, देश और राज्य में इनकी ही पार्टी की सरकार होते हुए भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं। नाराज अलका लांबा ने तो इस्तीफा तक मांग लिया।
दअसल अभी कोरोना महामारी में फंसे हुए श्रमिक मजदूरो के लिए अगर कोई मसीहा साबित हुआ है तो वो सोनू सूद है,उन्होंने हर राज्य सरकारों से अनुमति लेकर मजदूरों को घर वापस भेजने का जो बीड़ा उठाया है इस समय में वो उन मजदूरों के लिए भगवान से काम नहीं है।
आँखों पर यक़ीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा,
मध्यप्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है,
CM/PMइन्हीं की पार्टी के हैं, महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद @SonuSood से माँग रहे हैं,
थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफ़ा देकर घर बैठ जाओ,बेहतर होगा. pic.twitter.com/3Ee60oMa5c— Alka Lamba ??? (@LambaAlka) June 2, 2020