कोरोना महामारी को लेकर जहाँ हर तरफ लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,वही सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चो पर पड़ा है ,उनके स्कूल बंद हो जाने से उनकी शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ रहा ऐसे में कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी है नर्सरी से लेकर सीनियर क्लासो की एजुकेशन ऑनलाइन हो रही ,जिसमे कई स्कूल के टीचर दिन रात बच्चों के साथ ऑनलाइन क्लासेस में लगे रहते है, ऐसे में दिल्ली के निर्माण विहार के लवली पब्लिक स्कूल के सारी मैनेजमेंट का काम काफी सराहनीये है, बच्चे पढाई के साथ साथ घर पर ही अपने कई मनभावक प्रोजेक्ट्स भी बना रहे हैं और साथ–साथ लोगो को ये सन्देश दे रहे है की अगर जरुरत ना हो तो घर पर रहकर ही अपना काम करे जिसमे लवली पब्लिक स्कूल के क्लास 3 A की शाइरीन वर्मा और 1st क्लास का ओजस ,लोगो को सोशल मीडिया के जरिये कोरोना से बचने के लिए सन्देश दे रहे, जिससे सबको सीखना चाहिए की ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहे।