लॉक डाउन में जहाँ बिहार के प्रवासी मजदूरों को आने जाने की दिक्कत हुई ,वही बिहार में कई ऐसे जगह है जहाँ पर ,गरीब लोगो का काम बंद हो गया जिसके वजह से वो भूखे रह रहे थे ऐसे में बिहार सरकार ने लोगो को हर तरफ से काफी मदद पहुंचाया जिसमे सबसे ज्यादा जेडीयु के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद बढ़–चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। वो हर रोज पाटलिपुत्र वारियर्स के साथ निकलकर, पटना के हर एरिया में जाकर जरूरतमंद की मदद कर रहे। जहाँ हर एक पार्टी सियासत में लगी है, वही राजीव रंजन प्रसाद गरीबो तक सूखा राशन वितरित कर रहे। वही जहाँ पर कई राजनीतिक दल ऐसे है जो अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर शांत बैठे है, ऐसे में राजीव रंजन प्रसाद का बिहार वासियो के लिए मदद काफी सराहनीये है।
previous post