नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात देने के लिये प्रतिबद्ध है। इसके लिये केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक समय-समय पर कदम उठाते रहे है। उसी का परिणाम है कि आज उत्तरप्रदेश में रिकवरी रेट में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जो बढ़कर 59.51 फीसदी पर पहुंच गई है।
राज्यसभा चुनाव: मप्र में दिग्विजय सिंह की राह हुई कठिन, बिगड़े समीकरण
राज्य में कुल संक्रमित 8729
इस बाबत राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि मंगलवार को भले ही रिकार्ड दूसरी बार संक्रमितों मरीजों की संख्या 369 पहुंच गई हो,लेकिन बीते 24 घंटे में ही 146 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके है। हालांकि इससे पहले 31 मई को ही 378 सबसे ज्यादा अब तक पॉजिटिव केस मिले थे। राज्य में अब पॉजिटिव केस 8729 हो गई है। जबकि 5176 लोग स्वस्थ हुए है।
Cyclone Nisarga: मुंबई में आज 120 की रफ्तार से चलेगी हवा, उड़ानें रद्द, लैंडफॉल का अनुमान
बीते 24 घंटे में 146 मरीज हुए स्वस्थ
उन्होंने बताया कि अगर पिछले 24 घंटे की ही बात की जाए तो 9575 नमूने लिये गए है। वहीं प्रदेश सरकार ने हाल के दिनों में लगभग चार करोड़ घरों का सर्वे कराया है। यह सभी घर हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट 24 हजार क्षेत्रों में आते है। जो 146 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके है। वे विभिन्न शहरों से तालुक्कात रखते है। यह सभी मरीजों में से आगरा एक, मेरठ आठ, नोएडा छह, लखनऊ पांच, गाजियाबाद तीन, सहारनपुर चार, फिरोजाबाद दो, मुरादाबाद एक, वाराणसी एक, जौनपुर चार, अलीगढ़ तीन, हापुड़ चार, बुलंदशहर 11, सिद्धार्थनगर दो, अयोध्या नौ, संभल एक, बिजनौर दो, प्रयागराज तीन, गोरखपुर छह, लखीमपुर दो, गोंडा छह, अम्बेडकरनगर तीन, बरेली तीन, इटावा चार, महाराजगंज एक, फतेहपुर नौ, कौशाम्बी दो, पीलीभीत तीन, बलिया 15, जालौन दो, बदायूं एक, मैनपुरी एक, फर्रुखाबाद एक, उन्नाव तीन, औरैया दो, मऊ आठ, और शाहजहांपुर में चार हैं।
अनलॉक 1.0ः स्कूलों को फिर से खोलने की योजना से अभिभावकों की चिंता बढ़ी
कोविड 19 के बाद भारत में अब ‘बनाना कोविड’, का हमला, सरकार हुई सतर्क
कोविड 19 के बाद भारत में अब ‘बनाना कोविड’, का हमला, सरकार हुई सतर्क
चीन को साइड कर भारत बन सकता है सप्लाई चेन का पहिया मगर राह में हैं ये बड़ी बाधाएं
मई में Corona संकट में आई तेजी से उछाल के लिये ज्यादा रियायतें हैं जिम्मेदार!