गोरखपुर37 मिनट पहले
कॉपी लिंक
टमाटर को पुलिस और प्रभारी सर्विलांस सेल ने कचहरी साइकिल स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कैंट पुलिस और प्रभारी सर्विलांस सेल ने शातिर अपराधी मनोज साहनी उर्फ टमाटर को कचहरी साइकिल स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। टमाटर पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। उसके कुछ साथ पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जबकि कई अन्य अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस उन्हें भी दबोच लिया जाएगा।
लूट के साथ हत्या भी कर देता है गैंगSP क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि कि पकड़ा गया अपराधी मनोज साहनी एक उर्फ टमाटर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता था। टमाटर और उसके साथ एक संगठित गिरोह चलाते थे। जोकि नेपाल के व्यापारियों की रेकी कर उन्हें भारत की सीमा में कदम रखते ही लूट लेते थे। इस गैंग के कुछ सदस्य नेपाल में व्यापारियों की पहले रेकी करते हैं। इसके बाद उसे रास्ते में रोककर यह गैंग असलहों के बल पर लूट लेता था। कई लूट की वारदातों में इस गैंग ने हत्या भी की है।
रुस्तमपुर में लूटे थे 4.60 लाखSP क्राइम ने बताया कि 4 अप्रैल को रुस्तमपुर के रहने वाले शैलेंद्र मिश्र को भी टमाटर और उसके साथियों ने मिलकर लूट लिया था। शैलेंद्र अपने कुछ जानने वाले लोगों 4.60 लाख रुपए उधार लेकर बलदेव प्लाजा से अपने घर रुस्तमपुर जा रहे थे। इस बीच रुस्तमपुर स्थित उसके घर के पास से दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए थे। टमाटर ने इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।
टमाटर पर दर्ज हैं 9 केसपकड़े गए अपराधी मनोज साहनी उर्फ टमाटर चिलुआतल इलाके के मोहरीपुर नकहा नंबर 1 केवटहिया टोला का रहने वाला है। उसके खिलाफ चिलुआतल, गोरखनाथ, रामगढ़ताल और कैंट में करीब 9 केस लूट, डकैती, हत्या का प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
खबरें और भी हैं…