13 सितम्बर 2022 को उत्कर्ष की 20वीं वर्षगांठ पर जोधपुर के मथुरादास माथुर राजकीय अस्पताल में ‘उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट’ के लोकार्पण अवसर पर केवल हॉस्पिटल के चिकित्सीय स्टाफ, कुछ रिश्तेदार व गणमान्य लोग जिन्हें हमने व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र दिया है कृपया वे ही पधारें।गरीब मरीजों की सुविधाओं के लिए बहुत मेहनत व दिल से नवीनीकृत इस यूनिट को अत्यधिक भीड़ के कारण नुकसान नहीं उठाना पड़े इसलिए विनम्र निवेदन कर रहा हूँ,
#सम्पन्न_कार्य
1. दो ऑपरेशन थियेटर
2. आई.सी.यू. वार्ड
3. पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड
4. सीटी वार्ड
5. वातानुकूलित प्रतीक्षालय
6. मंदिर
7. सुपरविजन के लिए ऑफिस
8. स्टोर व पेंट्री
9. डॉक्टर व नर्सेज के वातानुकूलित ऑफिस
10. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा
11. शौचालय इत्यादि
रखरखाव_हेतु
1. जोधपुर रहने पर मैं स्वयं या अनुज तरूण या मेरे पिताजी रोजाना इसी यूनिट में बने मंदिर में पूजा करने आयेंगे।
2. गरीब मरीजों व परिजनों के लिए उत्कर्ष की तरफ दो समय भोजन के टिफिन की व्यवस्था।
3. सुपरवाईजर. स्वच्छताकर्मी व सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त करेंगे व उत्कर्ष ही उन्हें वेतन देगा।
4. चद्दरों की धुलाई व अन्य प्रकार की सफ़ाई की व्यवस्था हम स्वयं करेंगे।
5. सीसीटीवी लगवायें हैं जिसमें दो महीने की रिकॉर्डिंग का बैकअप रहेगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास जी राजपुरोहित,अनुज तरूण गहलोत व बिल्डर अशोक पंवार जी भाईसाहब की मदद से मेरी मंशा है कि न केवल इस सरकारी हॉस्पिटल में श्रेष्ठ इंफ़्रास्ट्रक्चर वाले इस यूनिट का निर्माण करके देवें बल्कि इसका रखरखाव भी ऐसा करें कि वह एक मिसाल बनें…इस प्रोजेक्ट को भामाशाह बाद में देखने आयें और वे यहॉं की व्यवस्थाओं व रखरखाव को देखकर उत्साहित होकर वे भी सरकारी अस्पतालों में अपना सहयोग देने के लिए तत्पर होकर लिए प्रेरित हो।