अमरोहा30 मिनट पहले
कॉपी लिंक
अमरोहा में आबादी के बीच खुली देशी शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीण उतर गए हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर एसडीएम नौगांवा सादात के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि शराब की दुकान को आबादी से हटाया जाए।
ग्रामीणों ने कहा, “शराब की दुकान आबादी के नजदीक खुलने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नशे में लोग आती जाती महिलाओं को भी घूरते हैं। इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।”
यह नौगांवा सादात तहसील की फोटो है, जहां पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
आस-पास का माहौल हो रहा है खराबजाजरू गांव के तमाम ग्रामीणों ने कहा, “गांव के नजदीक देशी शराब की दुकान खोली गई है। इसकी वजह से आस-पास का माहौल खराब हो रहा है। लोग नशे में गाली गलौज करते है। शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से आबादी के बीच से शराब की दुकान को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा, “शराब की दुकान जिस रास्ते में खोली गई है। उसी रास्ते पर स्कूल और धार्मिक स्थल है। सभी नियमों को दरकिनार कर गांव में आबादी के निकट शराब की दुकान खोली गई।” ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार, यामीन, चरण सिंह, इंद्रेश कुमार, अंकित कुमार, हारून, नजाकत अली समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…