एक्ट्रेस और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मौत के मामले की परते खोलने के लिए इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है। फोगाट का परिवार पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील कर रहा था। परिवार की मांग को देखते हुए गोवा सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपने का मन बनाय़ा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि लोग लगातार खासकर सीबीआई जांच की मांग कर रहा थे। हम इस केस को आज सीबीआई को सौंप रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने हैंडओवर के लिए गृह मंत्रालय को खत लिखा है। हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है कि वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की डिमांड है।
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हो गई थी और ऐसी आशंका है कि उनकी हत्या की गई थी। सावंत ने पणजी में पत्रकारों से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की ‘‘बहुत अच्छी जांच’’ की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय को निजी रूप से पत्र लिखूंगा।’’