हापुड़24 मिनट पहले
हापुड़ जिले एसोसिएशन न्यायालय के नव निर्माण के लिए अधिवक्ता कचहरी परिसर से पैदल मार्च करते हुए कोतवाली पहुंचे और यहां घेराव किया। अधिवक्ता गिरफ्तारी देने पर अड़ गए। हंगामे को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। 104 अधिवक्ताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारी दी। इसके बाद उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया।
पैदल मार्च करते हुए कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी व सचिव रविंद्र सिंह निमेष ने बताया कि प्राधिकरण ने न्यायालय निर्माण के लिए भूमि चिन्हित किए जाने के बावजूद इसके निर्माण में देरी हो रही है। शासन द्वारा न्यायालय निर्माण को लेकर धनराशि का आंवटन नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए कोतवाली पहुंचे।
जमकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता गिरफ्तारी पर अड़ गए। किसी प्रकार के हंगामे को देखते हुए दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से अधिवक्ताओं से शांतिपूर्वक मार्च और ज्ञापन देने की मांग की थी। अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। 104 अधिवक्ता ने सांकेतिक गिरफ्तार दी। तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में हस्ताक्षर कराकर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया।
खबरें और भी हैं…