उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा मीटिंग (G 20 Sherpa Meeting) में सभी शेरपा राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान 29 देशों के शेरपा राजस्थानी साफे में दिखे. दरबार हॉल में चली जी 20 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक खत्म होने के बाद के बाद सिटी पैलेस के माणक चौक में ‘एक्सपीरियंस राजस्थान ऐट माणक चौक’ का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न देशों से आए शेरपा एवं एचओडी को साफा बंधा गया. साफा बांधने के बाद शेरपा भी बेहद उत्साहित दिखे एवं सेल्फी लेते नजर आए. रंग-बिरंगे साफों को बांध कर उत्साहित विदेशी अतिथियों ने राजस्थान के इस अनोखे ताज को धारण कर खुद को गौरवांवित महसूस किया. उनके प्रफुल्लित चेहरों से खुशी और गौरव का इजहार हो रहा था. इस दौरान कई शेरपा मीडिया से रूबरू भी हुए और भारत में अपने अनुभव साझा किए. भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 (G 20 Sherpa Meeting) के माध्यम से वैश्विक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
उदयपुर में आयोजित शेरपा बैठक में विदेशी मेहमानों ने पहने रंग बिरंगे साफे, 20 किलो का पहना साफा
20 किलो का साफा रहा आकर्षण का केन्द्र…
माणक चौक में सभी विदेशी अतिथियों को राजस्थानी साफा बंधवाने के दौरान राजस्थानी साफे की अनूठी गौरवमयी परंपरा से पूरी दुनिया को रूबरू करवाने के उद्देश्य से बीकानेर के सिद्धहस्त साफा आर्टिस्ट पवन व्यास को बुलवाया गया था. व्यास ने विदेशी अतिथियों के सामने 478.5 मीटर और बीस किलो वजनी साफा बांधकर अपनी कला का प्रदर्शन किया तो सभी अतिथि इसे देखकर अभिभूत हो गए. कई विदेशी अतिथियों ने बीस किलो वजनी साफे और कलाकार के साथ फोटो भी खिंचवाएं.