गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हो चुका है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर इस पर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इन सीटों पर 788 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो रही है.
सूरत के वराछा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी कुमार कनानी और आप प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया आमने-सामने आ गए. जिसके बाद अल्पेश कथीरिया ने चाचा कुमार कनानी के पैर लगकर आशीर्वाद लिया. चाचा कुमार कनानी ने भी उनको आशीर्वाद लिया. कौन जीतेगा, इसके जवाब में दोनों ने कहा कि जनता जीतेगी.
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती के मुताबिक पहले चरण में 19 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान जारी है. कुल 998 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 2 करोड़ 13 लाख मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 1 करोड़ 15 लाख महिला मतदाता हैं. छह लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. 163 एनआरआई वोटर हैं. 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी. शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.