आज के समय में मोमबत्ती का उपयोग रौशनी करने कि जगह सजावट में किया जाने लगा है आज के समय में लोग मोमबत्ती का उपयोग त्योहारों पर घर को सजाने के लिए करते है और लोग मोमबत्ती का उपयोग जन्मदिन में करते है.
मोमबत्ती बनाना बहुत ही आसान है चाहे आप उसे मशीन से बनाये या फिर सांचे से आप दोनों में से कोई भी तरीका चुन सकते है मोमबत्ती बनाने के लिए.मशीन या सांचा मोमबत्ती को एक आकार देने के काम आता है इसके अलावा बहुत सब आपको खुद ही करना होता है तो चलिए मोमबत्त बनाने की विधि जान लेते है.
मोमबत्ती कैसे बनाते है ?
सबसे पहले तो आपको धागा लेना है जिसको मोमबत्ती बनाने वाले सांचों में डाल देना है.
अब आपको कच्चे मोम को गरम करके पिघलाना है ताकि वो तरल बन जाये.
ध्यान रखे कि उतना ही मोम गरम करे जितना जरुरी हो.
मोम के गरम हो जाने के बाद आपको पिघले हुए मोम को सब्धानी से मोमबत्ती बनाने वाले सांचों में डालना है.
जब आप सभी सांचों में मोम को डाले तो ध्यान रखे कि सभी सांचों में मोम सही से भर जाये .
अब आप कुछ समय इतजार करे ताकि मोम सुख सके.
इस प्रिक्रिया में 10 से 20 minutes लग सकते है.
अब आपकी मोमबत्ती बन गई होंगी जिनके धागे को आप काट कर उन्हें अलग कर सकते है.
अगर आप रंगीन मोमबत्ती बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको मोम में रंग मिलाना होगा
जिससे मोम रंगीन हो जाएगा और आप उससे रंगीन मोम बत्ती बना सकेंगे.