बर्थडे पार्टी में आईवीआरआई कर्मी ने नांचते हुए तोड़ा दम, बैडमिंटन खिलाड़ी थे प्रभात
प्रभात कुमार आईवीआरआई में सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। डीडीपुरम के एक होटल में बृहस्पतिवार रात वह अपने एक मित्र की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे थे। प्रभात कुमार ने को डांस करते हुए चार-पांच मिनट ही हुए थे कि अचानक वह गिर गए।
बरेली/उत्तर प्रदेश
बरेली : मौत को शायद किसी बहाने की जरूरत नहीं होती। बृहस्पतिवार रात एक होटल में आयोजित बर्थ डे पार्टी में डांस करते-करते आईवीआरआई कर्मचारी प्रभात कुमार (45) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
प्रभात कुमार आईवीआरआई में सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। डीडीपुरम के एक होटल में बृहस्पतिवार रात वह अपने एक मित्र की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे थे। प्रभात कुमार ने पहले यहां एक गाना गाया और फिर डांस फ्लोर पर डांस करने पहुंच गए। मस्ताना अंदाज में डांस करते हुए उन्हें चार-पांच मिनट ही हुए थे कि अचानक वह डांस फ्लोर पर गिर गए। लोगों को लगा कि शायद वह लड़खड़ाकर यूं ही गिर गए हैं और खुद उठकर खड़े हो जाएंगे लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उनके नजदीक पहुंच गए।
● स्वास्थ्य के लिए सजग रहते थे प्रभात
पार्टी में मौजूद डॉ. विनोद पागरानी ने प्रभात की नब्ज और हार्टबीट चेक करने के बाद बताया कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। उन्होंने उनके सीने पर पंप किया, फिर उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक प्रभात की सांसें थम चुकी थीं। पूरी तरह फिट रहने वाले प्रभात बैडमिंटन के खिलाड़ी थे और इस पार्टी में भी बैडमिंटन खेलने के बाद पहुंचे थे।
हंसमुख और दोस्ताना मिजाज के शख्स के तौर पर पहचान रखने वाले प्रभात की जश्न के माहौल में अचानक हुई मौत ने पलक झपकते पार्टी का माहौल गमगीन कर दिया। शुक्रवार को उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उनके डांस करने और फिर डांस फ्लोर पर गिरकर दम तोड़ देने का पूरा वाकया कैद है।