आरबीएसके टीम के प्रयासों ने दी बच्चे को नई जिंदगी : डॉ अशोक सिंगला
मोगा : पंजाब सरकार के आदेश और डॉ. एसपी सिंह सिविल सर्जन मोगा के निर्देशानुसार जिले में आरबीएसके की टीमें विभिन्न मौसमी बीमारियों और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता फैला रही हैं और स्वास्थ्य जांच भी कर रही हैं. बीएसके योजना, निम्नलिखित 30 बीमारियों का नि: शुल्क इलाज किया जाता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अशोक सिंगला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आरबीएसके की टीम प्रतिदिन जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जाती है. इसी बीच मोगा के श्री गुरु चंद्र नगर स्थित प्रभात निवासी 2 वर्षीय बच्ची अनुमित पुत्री को हृदय रोग होने की जानकारी हुई. इस दौरान डॉ. अजय कुमार आरबीएसके की टीम ने तत्काल बालिका का इलाज शुरू किया और बालिका को सिविल अस्पताल मोगा से फोर्टिस अस्पताल मोहाली रेफर कर दिया, जहां बालिका का पूर्ण रूप से नि:शुल्क सफल इलाज हुआ और स्वस्थ होकर घर लौट गई. इस अवसर पर माता-पिता को मानसिक राहत मिली और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया, जिनके प्रयासों से बच्ची का मुफ्त इलाज संभव हो सका. इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कुलवीर कौर, सुखबीर सिंह स्कूल स्वास्थ्य समन्वयक आरबीएसके, राजवंत कौर स्टाफ नर्स अमृत शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।