लेह लद्दाख में ग्रामीण महिलाओं बच्चों की शिक्षा और लघु उद्योगों पे करेगे काम! गुरमीत कौर

आज लेह लद्दाख में ग्रामीण महिलाओं से बात करते हुए नटराज डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की नेशनल प्रेसिडेंट सुश्री गुरमीत कौर जी ने प्रेस के कुछ मित्रो से बात की इस में नटराज डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे !
अपने लेह लद्दाख के दौरे पर आई नटराज डेवलपमेंट एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की पूरी टीम के साथ आई प्रेसिडेंट सुश्री गुरमीत कौर जी ने बहुत सारी आने वाली योजना के बारे में बताया उन्होंने कहा ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को ले के हम शिक्षा ओर रोजगार पर काम करना चाहते है खास कर के शिक्षा को ओर बेहतरीन करना चाहिए कुछ लघु उद्योग है जिस से लेह लद्दाख में ग्रामीण महिलाओं को नया रास्ता मिल सकता है अपनी जीवन बेहतर करने के लिए लेह लद्दाख दुनिया में सब से जायदा खूबसूरत जगह है यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं और समझदार भी ! बहुत ही कठिन परस्थितियों में रहते है सर्दी हो या गर्मी अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है ओर संघर्ष से पीछे नी हट ते
गुरमीत कौर जी ने कहा कि हम यहां आ के बहुत ही खुश है ओर हम चाहते है की केन्द्रीय सरकार की तरफ से जो भी योजना बनाई जाती है उसे एनजीओ के साथ थोड़ा मिल के जनता तक चलाए जाए गरीब जरूरत मंद तक उस का लाभ मिलना चाहिए !
इस लिए हम कुछ अच्छी योजनाओं पर काम कर रहे है ओर जल्दी ही हम इस को लेह लद्दाख की जनता के साथ मिल के अमल में लाए गए




